जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): सोसायटी फॉर पब्लिक ग्रिवांस (एसपीजी) इंडिया की और से सम्पूर्ण शारीरिक जांच अभियान का शुभारंभ किया गया।
एसपीजी इंडिया प्रबंधन समिति के सदस्य कलश चंद बड़ाया, प्रोफ़ेसर बीएल गुप्ता, मोहिनी और गिर्राज देवी ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है" और "पहला सुख निरोगी काया" की भावना के तहत एसपीजी इंडिया ने एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर लगभग 227 लोगों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। समारोह की मुख्य अतिथि मंजू शर्मा, सह-अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, ईएचसीसी अस्पताल, जबकि विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे।
ईएचसीसी अस्पताल सीईओ डॉ.प्राचीश प्रकाश, निदेशक प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी डॉ.आलोक माथुर,
नितेश तिवारी, वरिष्ठ जीएम ग्रुप ग्रोथ, डेवलपमेंट और ब्रांडिंग, ईएचसीसी अस्पताल मौजूद रहे।
कार्यक्रम समन्वयकों में चित्रकला, चंद्रकांता और डॉ.गुंजन रावत की उल्लेखनीय भूमिका रही। एसपीजी इंडिया सचिव डॉ.गोविंद रावत (एडवोकेट) ने बताया कि
इस अवसर पर मंजू शर्मा ने कहा कि आज के समय में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों ही अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। हम इस अभियान को नियमित रूप से समर्थन देंगे ताकि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैले। एसपीजी इंडिया के अध्यक्ष प्रो.बी.डी. रावत ने बताया कि यह अभियान पूरे राजस्थान में चलाया जाएगा और इसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।