श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए एक और बड़ी विकास योजना को मंजूरी मिल गई है। खारड़ा से राजपुरा, सेरूणा होते हुए राजेडू तक की 66.90 किलोमीटर लम्बी सिंगल रोड को अब डबल रोड में परिवर्तित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य लगभग ₹90 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा, जिसकी स्वीकृति जारी कर दी गई है। इस ऐतिहासिक स्वीकृति पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, पीडब्ल्यूडी मंत्री श्रीमती दिया कुमारी एवं कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा का आभार प्रकट किया है। विधायक सारस्वत ने कहा कि इस सड़क की मांग लंबे समय से चल रही थी, इसके लिए हमने राज्य सरकार को कई बार अवगत करवाया था, जिस पर राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार से मंजूरी करवाकर क्षेत्रवासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है। यह सड़क परियोजना क्षेत्रवासियों के लिए विकास और सुविधा की नई राह खोलेगी, जिससे यातायात व्यवस्था सशक्त होगी और क्षेत्र की आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों को गति मिलेगी।
3/related/default