निवाई (लालचंद सैनी): अंबेडकर विकास मंच ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी अनीता खटीक को प्रधान की ढाणी सीन्दरा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर अपमानित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं सरकारी खर्चे पर नई प्रतिमा लगवाने का ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि प्रधान की ढाणी में निवास करने वाले बाबा साहेब एवं राष्ट्रभक्तों ने अपने खर्च पर भारत रत्न बाबा साहेब की प्रतिमा लगवाई थी लेकिन असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा की नाक,अंगुली, चश्मा एवं पीठ पर कई जगह चोटें पहुंचा रखी है। इस बाबत बरोनी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई जा चुकी है लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे ग्रामवासियों एवं अंबेडकर विकास मंच में भारी रोष है। प्रशासन से अनुरोध है कि आगामी तीन दिवस में अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए एवं 15 दिवस में प्रशासन के खर्च पर नई मूर्ति लगवाई जाए। यदि समय पर कार्यवाही नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान शंकरलाल हाथीवाल, बाबूलाल कंवरिया, अध्यक्ष कमलेश किराड़, हेमराज वर्मा, किशन संगत, हरिनारायण, कैलाश चंद बैरवा, एडवोकेट बनवारी लाल बैरवा, शंकर लाल बैरवा, रामप्रसाद बैरवा, रामजीलाल, रामस्वरूप, गोपाल, कल्याण, भागचंद, हंसराज, भवानीशंकर, दिलराज, राजेश, मोतीलाल, लड्डू लाल, हेमराज, तेजपाल, शंकर, लोकेश, लक्ष्मी नारायण, सुरेश, रमेश, हंसराज, गजानंद, रामफूल, रामप्रसाद, दीपचंद, सुनील, चंद्रदीप, बुद्धि प्रकाश व रामकरण सहित कई लोग मौजूद थे।
3/related/default