भीलवाड़ा (श्रीराम इंदौरिया): संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा और आईटी सेवा कंपनी आर्क गेट उदयपुर के बीच समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ.करुणेश सक्सेना ने बताया कि इस समझौते का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उद्योग आधारित इंटर्नशिप, शैक्षणिक भ्रमण, कौशल आधारित ट्रेनिंग, तकनिकी ज्ञान, विशेषज्ञ सत्र एवं प्लेसमेंट अवसर प्रदान करना है। प्रो वीसी डॉ.मानस रंजन पाणिग्रही ने बताया कि इस तरह की पहल से विद्यार्थियों का शैक्षणिक विकास ही नहीं, बल्कि वे ‘इंडस्ट्री रेडी’ भी बनेंगे। प्रोजेक्ट्स और विशेषज्ञ सेशंस की व्यवस्था से छात्रों के आत्मविश्वास एवं तकनीकी दक्षता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। आर्कगेट का सहयोग प्रशंसनीय है। रजिस्ट्रार डॉ.राजीव मेहता इस सहयोग को छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु मील का पत्थर मानते हैं और इस अवसर के लिए आर्कगेट का धन्यवाद करते हैं। कंपनी के ह्यूमन रिसोर्स प्रमुख दक्ष भटनागर ने बताया कि युवा प्रतिभाएं राष्ट्र का भविष्य हैं। संगम विवि के साथ यह साझेदारी हमें नई टेक्नोलॉजी साझा करने और प्रतिभाओं को विकसित करने का अवसर देगी। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अनुराग शर्मा ने बताया कि समझौता ज्ञापन पर संगम विवि के कुलपति प्रो.डॉ.करुणेश सक्सेना एवं आर्क गेट के ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर दक्ष भटनागर ने हस्ताक्षर किये। यह एमओयू छात्रों, विश्वविद्यालय और उद्योग क्षेत्र के लिए सभी हितों को एक साथ संजोने वाला एक सुव्यवस्थित दस्तावेज है। यह शिक्षा, अनुसंधान, कौशल व रोजगार को जोड़ता है और छात्रों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान नहीं, बल्कि व्यावहारिक अनुभव, कुशल तकनीकी प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धात्मक प्लेसमेंट अवसर देता है। इस अवसर पर विवि की और से अतुल पाराशर, डॉ.रवि खटवाल तथा कंपनी की और से मनीष जोशी एवं सुश्री संगीता उपस्थित रहे।
संगम विश्वविद्यालय और आर्कगेट उदयपुर के बीच एमओयू: छात्रों को मिलेगा इंटर्नशिप और प्लेसमेंट का लाभ
By -
June 23, 2025
0
Tags: