अलवर (ब्यूरो): सेवा भारती समिति एवं संत सुखदेव शाह धर्मार्थ चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन अखेपुरा पर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक अक्षय ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निर्वाह करते हुए हमें एक बार काम में आने वाले प्लास्टिक का बहिष्कार करना चाहिए। प्रांतीय स्वास्थ्य आयाम प्रमुख जय नारायण शुक्ल ने सेवा के विभिन्न आयामों के बारे में बताया व अभावग्रस्त की सहायता तथा अंतिम छोर के व्यक्ति की सेवा सहित निरोगी काया पर विचार प्रकट किये।
इस अवसर पर सेवा भारती समिति के प्रांत मंत्री गिरधारी लाल शर्मा तथा विभाग कार्यवाह मुकेश ने भी विचार प्रकट किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती के जिला अध्यक्ष अतुल सिंह ने की जबकि संत सुखदेव शाह धर्मार्थ चिकित्सालय की ओर से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.शिखा बंसल, चर्म रोग चिकित्सक ध्रुवी भारद्वाज, दंत चिकित्सक डॉ.राहुल एवं नितिन गेरा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.हर्ष जैन, फिजिशियन सोनिका चौधरी एवं अमित मीणा ने सेवाएं प्रदान की। संत सुखदेव शाह धर्मार्थ चिकित्सालय की ओर से डॉ.मीनू बत्रा, यशपाल कालड़ा, नर्सिंग स्टाफ एवं लैब टेक्निशियनस ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इसके अतिरिक्त राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल काला कुआं की ओर से नेत्र चिकित्सक डॉ.शिखा सैनी ने श्रेष्ठ सेवाएं प्रदान की और नेत्र जांच एवं निशुल्क चश्में उपलब्ध कराने में संजय बवेजा का योगदान रहा। शिविर आयोजन में जिला उपाध्यक्ष डॉ.घनश्याम सैनी, अशोक आहूजा, ममता त्यागी सहित रुचि रानी, शैलेंद्र, ताराचंद सैनी, हरि नारायण मुखीजा ने निरंतर सेवाएं प्रदान की जबकि इस अवसर पर विजय शर्मा, निर्मला शर्मा, पायल गर्ग, जितेंद्र गर्ग, डॉ.नरोत्तम लाल गुप्ता, हरिमोहन विजय भी मौजूद रहे।