जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की धर्मपत्नी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए खींवसर पहुंचकर पार्थिव देह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने अंतिम संस्कार में भी भाग लिया और मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर व परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दुखद अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि श्रीमति प्रीति कुमारी खींवसर का निधन न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वे एक धर्मपरायण, सरल एवं सामाजिक रूप से सक्रिय महिला थीं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। राठौड़ ने कहा कि दुख की इस घड़ी में भाजपा परिवार मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ खड़ा है। इसके पश्चात मदन राठौड़ जयपुर के झोटवाड़ा स्थित श्री क्षत्रिय युवक संघ कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक व महान समाजसेवी भगवान सिंह रोलसाहबसर को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भगवान सिंह जी का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। भगवान सिंह रोलसाबसर ने सामाजिक उत्थान और युवा पीढ़ी को संस्कारित करने के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया। वे एक समर्पित संगठनकर्ता, दूरदृष्टा चिंतक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे। समाज को जागृत करने में श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर जी की भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी। राठौड़ ने कहा कि युवा भगवान सिंह जी के विचारों को आत्मसात करें और समाज सेवा व राष्ट्र निर्माण के पथ पर अग्रसर रहें। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि भाजपा समाजहित और राष्ट्रहित में सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री की धर्मपत्नी को अर्पित की श्रद्धांजलि
By -
June 06, 2025
0
Tags: