निवाई (लालचंद सैनी): सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में राहोली में विराजमान गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी एवं गणिनी आर्यिका विज्ञमति माताजी को निवाई आगमन के लिए श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल कमेटी ने श्रीफल भेंट किया। जैन धर्म प्रचारक सुनिल भाणजा व विमल जौंला ने बताया कि आर्यिका विशुद्धमति माताजी एवं गणिनी आर्यिका विज्ञमति माताजी को निवाई आगमन के लिए स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बताया कि माताजी का मंगल प्रवेश संभावित 19 जून को होने की संभावना है, जिसको लेकर जैन समाज निवाई द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। इस दौरान कमेटी ने माताजी का आर्शीवाद लिया। इस दौरान सुशील जैन आरामशीन, प्रेमचन्द गिन्दोडी, सुनिल भाणजा, नीरा जैन, नेहरू बडागांव, दिनेश गिन्दोडी व महेन्द्र सारसोप मौजूद थे।
आर्यिका विशुद्धमति माताजी को निवाई आगमन के लिए किया श्रीफल भेंट कर किया आमंत्रित
By -
June 15, 2025
0
Tags: