उदयपुर (तोलाराम मारू): स्व.पं. सुन्दर सिंह भण्डारी एवं डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य स्मृति को समर्पित "व्याख्यान माला एवं विशिष्टजन सम्मान समारोह" का आयोजन सुखाडिया रंगमंच, टाउन हॉल उदयपुर में श्री सुन्दर सिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा किया गया। इस गरिमामय अवसर पर राजस्थान से घनश्याम तिवाड़ी व ताराचंद सारस्वत सहित 18 समर्पित प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक संगठन को निःस्वार्थ सेवाभाव से मजबूत किया है। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गौरव, विधायक ताराचंद सारस्वत को राष्ट्रसेवा, संगठन निष्ठा और वर्षों की जनकल्याणकारी प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया। विधायक सारस्वत द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी में समर्पित भाव से राष्ट्र निर्माण हेतु दिए गए योगदान के लिए विशिष्ट सम्मान दिया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं वक्ता गुलाबचंद कटारिया (महामहिम राज्यपाल, पंजाब एवं प्रशासक, चंडीगढ़), मुख्य वक्ता नंदलाल बाबाजी (वरिष्ठ प्रचारक), विशिष्ट अतिथि बाबूलाल खराड़ी (कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार) ने भारत निर्माण में समर्पित विचारकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने का आह्वान किया। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक सारस्वत ने सम्मान प्राप्त कर कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं, श्रीडूंगरगढ़ की जागरूक जनता के स्नेह, विश्वास और सहयोग का प्रतीक है। राष्ट्रसेवा और जनकल्याण के पथ पर सतत समर्पण ही मेरा संकल्प है।
"विशिष्टजन सम्मान समारोह" मे श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत का हुआ सम्मान
By -
June 22, 2025
0
Tags: