जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): इंद्रलोक फाउंडेशन की ओर से नई पहल की गई। जिसमें प्लास्टिक की बोतल को ना ओर मिट्टी की बोतल को हां के बैनर पर फाउंडेशन की निदेशक इंद्रा बंसल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीनू सिंह के नेतृत्व में अजमेर रोड़, सोडाला में रिक्शा चालको को प्लास्टिक की बॉटल उपयोग में ना लेने की हिदायत दी गई। एनजीओ का यह कदम प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए एक अच्छा प्रयास है। रिक्शा चालकों को प्लास्टिक की बोतलें उपयोग ना करने और मिट्टी की बोतलों के फायदे बताने से जागरूकता फैलाना है। एनजीओ की यह पहल न केवल प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने में मदद करेगी, बल्कि रिक्शा चालकों को भी स्वस्थ और स्थायी तरीके से पानी पीने में सहायक सिद्ध होगी। यह पहल समाज में जागरूकता और सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक हो सिद्ध सकती है।
इंद्रलोक फाउंडेशन की पहल: प्लास्टिक बोतल को ना और मिट्टी बोतल को हां
By -
June 22, 2025
0
Tags: