’वन्दे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान’

AYUSH ANTIMA
By -
0



कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): वन्दे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान से अधिक से अधिक भामाशाओं, दानदाताओं, कॉरपोरेट सैक्टर आदि को जोड़ने के लिये जिला स्तरीय सीएसआर की बैठक/कार्यशाला जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यालय क्षेत्रीय प्रबंधक रीको नीमराणा में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के प्रावधानों को समुचित रूप से क्रियान्वित करने, इसमें समन्वय कर समुचित सहयोग प्राप्त करने, विभिन्न औद्योगिक समूहों से समन्वय स्थापित कर उनसे आवश्यक सुझाव प्राप्त करने को कहा। उन्होंने सीएसआर के माध्यम से किये जा रहे सामाजिक कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण तथा वंचित वर्गों के सामाजिक कल्याण के दिशा में प्राथमिकता से कार्य करने को कहा।

*वंदे गंगा अभियान में बने भागीदार*

जिला कलक्टर ने कम्पनी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश सहित जिले भर में वंदे गंगा जल संरक्षण-जन संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जल संरक्षण व पर्यावरण के संबंध में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले कि कम्पनियां सीएसआर के माध्यम से अधिकारियों से समन्वय करते हुये इस दिशा में विविध कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके तहत सड़क किनारे या चिन्हित स्थानों पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण एवं उनकी देखभाल व जल संकट वाले स्थानों पर तालाब व जोहड़, पौंड, एनिकट, जल स्त्रोत निर्माण सहित विभिन्न कार्य करवायें जा सकते हैं। जिससे की पर्यावरण संतुलन व भू-जल स्तर में वृद्धि हेतु प्रयासों में सहयोग प्राप्त हो सकेगा। जिला कलक्टर ने इंसेक्टिसाइड इंडिया लिमिटेड द्वारा किए जा रहे वॉटर कंजर्वेशन हेतु विशेष कार्यों की सराहना की। कार्यशाला में जिला उद्योग अधिकारी दिलखुश मीणा ने सीएसआर कम्पनी एक्ट 2013 के बारे में अवगत कराया कि एक्ट के तहत हमारे पर्यावरण संरक्षण, सतत् विकास, शिक्षा सुधार, गरीबी भुखमरी व कुपोषण में सुधार लाना, स्वास्थ्य सुविधायें सुधार आदि कम्पनीज़ की रिस्पॉन्सबिलिटीज बनती है। अतः अधिक से अधिक उक्त क्षेत्रों में विकास कराने हेतु कंपनियों से आह्वान किया। अधीक्षण अभियंता वॉटरशेड हरिमोहन बैरवा द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.2 के तहत किये जा रहे कार्यों एवं किये जाने वाले कार्यों का पीपीटी के माध्यम से सभी को अवगत कराया और जिले की चिह्नित साईट्स से कंपनियों को अवगत कराते हुये आह्वान किया कि अपने सहूलियतानुसार साईट्स सेलेक्ट कर कार्य कराया जा सकता है। अपने सीएसआर प्लान में इन्हें शामिल कर विशेष कार्य करें। भू-जल संरक्षण विभाग से अभय शुक्ला ने पीपीटी के माध्यम से सर्फेस वॉटर को संरक्षण की विभिन्न तकनीकों से अवगत कराते हुये कहा कि सीएसआर के तहत ऐसी तकनीक एवं संरचनाओं पर खर्च करें ताकि क्षेत्र का भू जल स्तर बढ़ाया जा सके। एसडीएम नीमराना महेंद्र सिंह ने सभी उपस्थित सीएसआर कंपनी प्रतिनिधियों, एसोसिएशन अध्यक्ष/सचिव, उद्योगपतियों एवं भामाशाह से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जिले की रैंकिंग बढ़ाने में सरकार द्वारा बनाए गए डोनेशन खाते में अधिक से अधिक दान करें और प्रयास करें एवं अन्य को भी प्रेरित करें। कार्यशाला के दौरान ग्रीनलेम कंपनी से राहुल कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से कंपनी स्तर से किए जा रहे वॉटर कंजर्वेशन कार्यों से सभी को अवगत कराया जिनके कार्यों की सभी ने सराहना की। सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत द्वारा जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में अति आवश्यक संसाधनों की मांग रखी। जिनमें मुख्यत एक्स-रे मशीन आदि हैं। जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव ने सीएसआर फंड का उपयोग जिले की आंगनबाड़ियों एवं शिक्षा सुधार हेतु कार्य किए जाने का आह्वान कंपनियों से किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने पौधारोपण किया एवं उपस्थित जनों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया। कार्यशाला में एसोसिएशन अध्यक्ष केजी कौशिक, जयप्रकाश चौधरी एसोसिएशन अध्यक्ष सोतानाला, लघु उद्योग भारती से अध्यक्ष/सचिव के के यादव, सुनील यादव, देवेंद्र यादव, सहित डायकिन कंपनी से दीपक कुमार, धानुका एग्रीटेक, ग्लोबल स्प्रिट, टोयाडा गोसेई, टी एस टेक सन राजस्थान, अल्ट्राटेक सीमेंट, यूनाइटेड ब्रेवरीज, बीम ग्लोबल स्प्रिट, गिन्नी इंटर्नेशनल लिमिटेड, रेमको नीमराना, इंसेक्टिसाइड सोतानाला, सागर रतन लिमिटेड, एग्रीमेल लिमिटेड, इत्यादि कंपनियों से सीएसआर हैड/एचआर हैड/प्लांट हैड/प्रतिनिधि, अभिषेक यादव तहसीलदार नीमराना, आर के सिंह एस आर एम रीको नीमराना, राजकुमार सेहरा पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जीके यादव एईएन जेवीवीएनएल, सुधीर सीडीपीओ, आनंद शर्मा जिला उद्योग अधिकारी जयपुर, राहुल सैनी सहित संबंधित विभाग के कार्मिक एवं इंडस्ट्रियलिस्ट मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!