भाजपा का ‘‘संकल्प से सिद्धि’’ कार्यक्रम, विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): केन्द्र की मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किये जा रहे ‘‘संकल्प से सिद्धि’’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को कस्बा स्थित डाक बंगला परिसर में विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन विधायक हंसराज पटेल की अध्यक्षता में हुआ। कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश बादलीवाल, जिला प्रभारी सत्यवीर यादव भी पहॅुचे। इस दौरान केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, ऐतिहासिक निर्णयों व उपलब्धियों, विकास कार्यो व सुशासन मॉडल पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के नये किर्तिमान गढ़ रहा है। आज दुनिया भर में भारत की छवि एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनकर उभरी है। अनेकों ऐसी योजनायें आई है, जिसने आम आदमी के जीवन को बदला है। साथ ही उनका सीधा लाभ गरीब, किसान, मजदूर को मिला है। जिलाध्यक्ष बादलीवाल ने बीते 11 वर्षो में हुये ऐतिहासिक निर्णयों जैसे डिजिटल इण्डिया, गरीब कल्याण योजना, जन धन योजना, इन्फ्रास्ट्रक्चर, विकास व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर मजबुत होती भारत की साख को विस्तार से प्रस्तुत किया। जिला प्रभारी सत्यवीर यादव ने कहा कि कशमीर से धारा 370 व 35 ए हटाने से लेकर राम मंदिर के निर्माण जैसे अन्य कार्यो पर प्रकाश डाला। इस दौरान मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों, कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुॅचाने की रूपरेखा पर विचार- विमर्श किया गया। साथ ही सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने का संकल्प भी लिया गया। कार्यशाला की शुरूआत भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंह, जिला महामंत्री गोपाल मोरीजावाला, एड.सूबेसिंह मोरोड़िया, भाजपा नेता बनवारी लाल यादव, शेरसिंह यादव, जयराम सिंह गुर्जर, उप प्रधान प्रतिनिधि एड.राजेन्द्र रहीसा, अब्दुल सत्तार खान, रघुवीर गोयल, नगर मण्डल अध्यक्ष अरूण सैनी, विकास डोई, कमल कसाना समेत अन्य मौजूद रहे।

*आमजन की समस्याओं का किया निस्तारण* 

कार्यशाला के बाद विधायक पटेल ने डाक बंगला परिसर में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने आमजन के अभाव-अभियोग सुनते हुये जन समस्याओं के निस्तारण बाबत आवशयक दिशा निर्देश भी दिये।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!