कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती नारेहड़ा-पावटा एमडीआर सड़क मार्ग पर शनिवार तड़के द्वारिकपुरा स्टैण्ड से करीब 500 मीटर आगे एक ट्रेलर नं. एच आर 55 एजे 3848 ने नियंत्रण खोते हुये पावटा की तरफ से एलएनटी मशीन लोड कर आ रहे ट्रेलर नं. आर जे 02 जीबी 1928 को टक्कर मार दी, जिससे वह बिजली के पोल में जाकर भिड़ गया। गनीमत यह रही कि सुबह का वक्त एवं मौके पर कोई आबादी ना होने एवं विधुत पोल में बिजली नहीं आने से जान माल का नुकसान नहीं हुआ एवं बड़ा हादसा टल गया। युवा गुर्जर महासभा के पूर्व जिला महासचिव सुभाष मेहरानियां, लीलाराम यादव, सुरेश, नाथूराम धानका आदि ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के बाद से ही पीडब्ल्यूडी प्रशासन इसके दोनों ओर हो रहे अतिक्रमण को नहीं हटा पाया, जिसके चलते यह हादसे हो रहे है। यही नहीं सड़क के दोनों और पुरे मार्ग पर संकेतक भी अपनी मनमर्जी से लगा रखे हैं। जिससे ड्राईवर गुमराह हो जाते है। इस बाबत पूर्व में भी प्रशासन को अवगत करवाया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। सड़क किनारे बिजली पोल भी गलत लगे हुये है। जिसके चलते आये दिन बिजली गुल रहती है एवं ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। घटना के बाद ग्रामीणों ने क्रेनों की मदद से ट्रेलर को साईड में करवाकर यातायात को सुचारू करवाया। इस दौरान राजू हवलदार, राकेश यादव, मनोज सिंह, हंसराज यादव समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
नारेहड़ा- पावटा एमडीआर मार्ग पर द्वारिकपुरा स्टैण्ड के पास की घटना
By -
June 14, 2025
0
Tags: