जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा सामाजिक भावनाओ को आगे बढाने वसुधैव कुटुम्बकम्, ग्लोबल विल्लेज, सत्यम् शिवम् सुन्दरम्, सर्व जन हिताय-सर्व जन सुखाय, सामाजिक समरसता के साथ 04 जुलाई 2025 को टोंक जिले में स्थित डिग्गी कल्याण जी महाराज की पावन पुण्य धरा पर सर्व जातीय विवाह सम्मेलन का आयोजन श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन श्री पोम जी महाराज की प्रेरणा से 11 जोडो का सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मंच के मुख्य सलाहकार डॉ.कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर ने बताया कि बाबा रामदेव आश्रम खन्दरा के गादीपति श्री श्री 1008 श्री रामनाथ महाराज के आशीर्वाद से कार्यक्रम मे खन्दरा आश्रम के प्रेरक सदस्यो द्वारा 11 जोड़ो का कन्यादान स्वरूप उपहार भेटकर नव दाम्पतय जीवन की शुभाकामनाए प्रदान करेगे। श्री श्री 1008 श्री रामनाथ महाराज ने अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा चलाई जा रही मुहिम का समर्थन कर विश्व रत्न स्व.श्री महावीर प्रसाद टोरड़ी के अभियान को नैतिक समर्थन प्रदान किया। सम्मेलन में महाराज श्री द्वारा घर-गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप भेटकर वर-वधुवो को आशीर्वाद प्रदान करेगें।
3/related/default