विपक्ष द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे आरोप हास्यास्पद, सो-सो चूहे खाकर बिल्ली हज को चली कहावत हो रही है चरितार्थ: डॉ.राधा मोहनदास अग्रवाल

AYUSH ANTIMA
By -
0



उदयपुर/जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ.राधा मोहन दास अग्रवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उदयपुर में प्रेसवार्ता में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष द्वारा वर्तमान सरकार पर लगाए जा रहे आरोप हास्यास्पद हैं। “सो-सो चूहे खाकर बिल्ली हज को चली” वाली कहावत कांग्रेसियों पर चरितार्थ हो रही है। डॉ.अग्रवाल ने 25 जून आपातकाल लागू करने पर भारत का काला दिवस करार दिया। उन्होंने बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सत्ता बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट दिया था। इतना ही नहीं, एक कानून पास कर प्रधानमंत्री व लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा न चलने देने की व्यवस्था तक कर दी गई। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा चुनाव रद्द करने पर संसद में आपातकालीन संशोधन कर लोकतंत्र की हत्या की गई। न्यायपालिका की स्वतंत्रता को कुचला गया, न्यायाधीशों के प्रमोशन रोके गए व अखबारों पर पूर्ण सेंसरशिप लागू की गई। उन्होंने कहा कि 1947 में देश आजाद हुआ था, लेकिन 1951 से ही संविधान में संशोधन चालू हो गए और लोकतंत्र ने मुंह खोला ही था कि कांग्रेस रूपी विरोधी मक्खी अंदर चली गई।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को हटाने का कोई षड्यंत्र नहीं चल रहा है। भाजपा की डबल इंजन सरकार केंद्र और राज्य में बेहतर समन्वय के साथ कार्य कर रही है और प्रदेश में सुशासन की स्थापना की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राठौड़ ने कहा कि यह निराधार आरोप हैं। हमारी सरकार और संगठन के बीच समन्वय सशक्त और स्थाई है। गहलोत जैसे अनुभवी नेता से ऐसी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी की उम्मीद नहीं की जाती। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर हमला बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि डोटासरा को अपने कार्यकाल की घटनाएं याद रखनी चाहिए। जब वे शिक्षामंत्री थे, तब शिक्षकों से खुले मंच पर पूछा गया कि क्या तबादलों में पैसे लिए जाते हैं, और अनेक शिक्षकों ने स्वीकारा कि हां, लिए जाते हैं। ऐसे व्यक्ति को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले स्वयं के गिरेबान में झांकना चाहिए। प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर भी राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून का राज स्थापित हुआ है। अपराधियों के विरुद्ध 24 घंटे में कार्रवाई हो रही है। जबकि कांग्रेस राज में पुलिस खुद हमलों की शिकार होती थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!