जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): 9वी ओपन नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप आरएसएफआई के तत्वावधान में 19 जून से रबीन्द्र सरोवर, लेक पार्क, कोलकात्ता में आयोजित की गई। राष्ट्रीय स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में 6-8 आयु वर्ग में रिषित गुजराल ने 1 लैप रोड रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक, 100 मीटर रोड रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक व 500 मीटर रोड रेस में कास्य पदक अपने नाम किया तथा रूही थुरानी ने 6-8 वर्ष आयु वर्ग में 1 लेप, 100 मीटर व 500 मीटर रेस में 3 सिल्वर मेडल अपने नाम किये। दोनों बच्चों ने अपनी जीत का श्रेय जेपी स्केटिंग क्लब के कोच संजय चंदा और अभिषेक चंदा तथा अपने परिवारजनों को दिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ने मेडल देकर विजेताओं को सम्मानित किया।
राजस्थान के स्केटर्स का कोलकात्ता में जलवा: ओपन नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में 5 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल
By -
June 26, 2025
0
Tags: