सूरौठ/करौली: ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र भेजकर हिंडौन एवं सूरौठ में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगवाने की मांग की है। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) के जिला अध्यक्ष राम पंडा, प्रदीप भारद्वाज, ओम प्रकाश शुक्ला, यातेंद्र सहारिया, तहसील अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी, भागीरथ लाल शर्मा, गौरी पंडित, बंटी सारस्वत आदि ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि करौली जिले के हिंडौन एवं सूरौठ नगर में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने की मांग लंबे समय से राज्य सरकार से की जा रही है। ब्राह्मण समाज के लोगों ने मांग की है कि भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापना के साथ ही सर्किल का निर्माण भी करवाया जाए।
3/related/default