महावीर इंटरनेशनल केंद्र सूरजगढ़ द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ पर किये गये बेबी किट वितरित

AYUSH ANTIMA
By -
0
    

सूरजगढ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महावीर इंटरनेशनल केंद्र सूरजगढ़ द्वारा नवजात शिशुओं के लिए बेबी किट वितरण किए गए। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी व भामाशाह सज्जन कुमार अग्रवाल ने अपनी सुपौत्री की शादी की खुशी में अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके साथ आए परिजनों को बिस्कुट व फल भी वितरित किए। इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल केंद्र सूरजगढ़ के चेयरमैन वीर मनोहर लाल जांगिड़, वाइस चेयरमैन वीरा मंजू ठोलिया मृदुला, सचिव वीर डॉ.अनिल शर्मा अनमोल, भामाशाह व लोकतंत्र सेनानी सज्जन अग्रवाल, डॉ.नेत्रपाल सिंह, नर्सिंग ऑफिसर सुभिता, प्रतीक ठोलिया, प्रसुता व नवजात शिशु व उनके परिजनों सहित अस्पतालकर्मी उपस्थित रहे। अस्पताल प्रभारी डॉ.हरेंद्र धनखड़ ने महावीर इंटरनेशनल केंद्र सूरजगढ़ द्वारा किए गए इस नेक कार्य के लिए महावीर इंटरनेशनल व स्थानीय पदाधिकारियों व भामाशाह सज्जन कुमार अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!