ओबीसी वर्ग में 4676वीं रैंक पाई, कहा-दादा-दादी का सपना पूरा किया

AYUSH ANTIMA
By -
0


पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी के सैनी परिवार की होनहार बेटी मानसी सैनी ने NEET 2025 परीक्षा में ओबीसी वर्ग में 4676वीं रैंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि अपने दादा-दादी का सपना भी साकार किया है। जैसे ही परिणाम की घोषणा हुई, परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। मानसी के परिजनों ने मिठाई खिलाकर उसे गले लगाया और पूरे मोहल्ले में जश्न का माहौल बन गया। मानसी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों, और परिवार के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि यह सफलता कठिन परिश्रम, समर्पण और अपने परिवार के आशीर्वाद का परिणाम है। मानसी के पिता रमेश, जो एलआईसी व आरडी एजेंट हैं, ने अपनी बेटी की मेहनत पर गर्व जताया। माता लक्ष्मी और चाची प्रियंका ने बताया कि मानसी ने बचपन से ही पढ़ाई में गहरी रुचि ली और डॉक्टर बनने का सपना देखा, जिसे अब उसने पूरा कर दिखाया। मानसी के चाचा प्रकाश, जो पिलानी में प्रकाश मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं, ने कहा कि मानसी की इस सफलता से पूरे परिवार का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। उन्होंने बताया कि मानसी की बड़ी बहन पारुल वर्तमान में BDS की पढ़ाई कर रही हैं और परिवार के अन्य सदस्य भी शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हैं। मानसी की बड़ी बुआ शिक्षिका हैं, वहीं छोटी बुआ एसएमएस अस्पताल, जयपुर में कार्यरत हैं। मानसी का छोटा भाई नमित भी NEET की तैयारी में जुटा हुआ है और अपनी बहन की सफलता से प्रेरणा ले रहा है। मानसी की इस उपलब्धि से यह स्पष्ट होता है कि यदि सपनों को मेहनत और समर्पण के साथ जिया जाए, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती। उसकी सफलता आने वाली पीढ़ी की बेटियों को भी मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!