मंडावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): वार्ड नंबर 5 निवासी भगोत परिहार 12 जून 2025 को मुकुंदगढ़ रोड पर एक्सिस बैंक के सामने सड़क हादसे में घायल हो गया था। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडावा ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद भगोत कॅ झुंझुनूं रेफर किया गया था, झुंझुनूं में भी हालत में सुधार नहीं होने पर जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान भगोत परिहार ने अंतिम सांस ली। इस दुखद समय में भी परिजनों ने महान निर्णय लेते हुए उनकी दोनों आंखें दान करने की पहल की। यह कदम समाज के लिए प्रेरणादायक है और अंधकार में जीवन जी रहे दो लोगों को रोशनी की नई किरण देने वाला है। भगोत परिहार के नेत्रदान को लेकर क्षेत्र में सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों व समाजसेवियों ने परिजनों के इस निर्णय को मानवता की मिसाल बताया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस कठिन समय में संबल दे।
3/related/default