खेतड़ी में पूर्व सैनिकों की समस्याएं पहुंचीं विधायक तक: सुविधाओं के लिए सौंपा ज्ञापन

AYUSH ANTIMA
By -
0


खेतड़ी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): खेतड़ी नगर में गौरव सेनानी वेलफेयर समिति की अगुवाई में पूर्व सैनिकों ने अपनी वर्षों पुरानी मांगों को लेकर स्थानीय विधायक धर्मपाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। पूर्व सैनिकों ने सीएसडी कैंटीन, शहीद स्मारक और ईसीएचएस क्लिनिक जैसी आधारभूत सुविधाओं की कमी को लेकर नाराजगी जाहिर की और शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई। पूर्व सैनिकों का कहना है कि खेतड़ी जैसे बड़े क्षेत्र में अब तक सीएसडी कैंटीन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाना चिंता का विषय है। इसके लिए पहले भी कई बार प्रयास किए गए, लेकिन संबंधित फाइलें आज भी लंबित हैं। इसी तरह क्षेत्र में शहीद स्मारक के लिए चिन्हित भूमि का अब तक हस्तांतरण नहीं हो पाया है। समिति ने ईसीएचएस क्लिनिक की स्वीकृत फाइलों के अनुमोदन की मांग भी दोहराई।
गौरव सेनानी वेलफेयर समिति के अध्यक्ष कैप्टन केशर देव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में यह भी कहा गया कि 1988 की पुनर्वास नीति को फिर से लागू किया जाए ताकि आश्रित परिवारों को सम्मानपूर्वक जीवन मिल सके। वीरांगनाओं और शहीद परिवारों के लिए प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना और मूल निवास स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति जैसी मांगों को भी प्रमुखता से उठाया गया। विधायक धर्मपाल गुर्जर ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए पूर्व सैनिकों को आश्वस्त किया कि वह सैनिक कल्याण मंत्री, कलेक्टर झुंझुनूं और खेतड़ी एसडीएम से इस संबंध में बात कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पूर्व सैनिकों के योगदान को अमूल्य बताते हुए उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने की बात कही। गौरव सेनानी समिति की आंतरिक बैठक में यह भी तय किया गया कि संगठन को पूरी तरह गैर-राजनीतिक रखा जाएगा। वीरांगनाओं को स्कार्फ प्रदान करने, शहीद परिवारों की बेटियों की शादी में कन्यादान सहयोग और शहीदों की भूमि पर तारबंदी कर बोर्ड लगाने जैसे कई निर्णय भी लिए गए। इस मौके पर कैप्टन नौरंग, रामनिवास, सुंदर सैनी, भजन लाल, सूबेदार मामचंद, रामेश्वर, रामकिशन शर्मा, विवेक, जैसाराम सैनी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे। बैठक ने खेतड़ी क्षेत्र में पूर्व सैनिकों की उपेक्षित मांगों को फिर से जीवंत कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!