नवलगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने शनिवार को नवाचार का एक बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए परंपरागत मीटिंग हॉल और एसी-कूलर की व्यवस्था को दरकिनार कर एक अनूठा संदेश दिया। उन्होंने ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ की समीक्षा बैठक नवलगढ़ के राउमावि सौंथली में एक विशाल बरगद के पेड़ के नीचे खुले मैदान में आयोजित की। बैठक में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी, विभाग प्रमुख और प्रतिनिधि प्रकृति की छांव में शामिल हुए। यह दृश्य आम प्रशासनिक बैठकों से बिल्कुल भिन्न और प्रेरणादायक था। मंत्री गहलोत ने इस अवसर पर कहा, “हमें प्रकृति से जुड़ना होगा, तभी हम जल, पर्यावरण और धरती की रक्षा कर सकते हैं।" उन्होंने अधिक से अधिक पौधारोपण, जल संरक्षण और प्राकृतिक जीवनशैली अपनाने की अपील की। बैठक के दौरान मंत्री ने विभिन्न योजनाओं और अभियानों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास न केवल प्राकृतिक जागरूकता का संदेश देता है बल्कि सरकारी कार्यशैली में नवाचार की मिसाल भी है।
मंत्री अविनाश गहलोत का नवाचार: बरगद के पेड़ के नीचे हुई जिला स्तरीय बैठक
By -
June 15, 2025
0
Tags: