जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): मानसरोवर क्षेत्र में स्थित पूज्य सिंधी पंचायत अग्रवाल फार्म में फर्जी कब्जा और घोटाले का मामला सामने आया है। पूर्व अध्यक्ष शंकर दुलानी ने शिप्रापथ थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि लालचंद खानवानी, मुरली टेवानी, कैसामल खानवानी, मुकेश लख्यानी और मनोज तेजवानी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संस्था पर कब्जा कर लिया और करोड़ों रुपये का गबन किया। शिकायत के अनुसार, इन लोगों ने फर्जी तरीके से चुनाव करवाकर संस्था पर कब्जा किया और पिछले 10 साल से समाज को कोई हिसाब-किताब नहीं दिया है और कागजों में ही चुनाव कराए हैं। 01 जुलाई 2020 को इन्होंने फर्जी तरीके से चुनाव करवाकर एक कार्यकारिणी मीटिंग को आमसभा दिखाकर और झूठे दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्रार ऑफिस में झूठी जानकारियां देकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया। इन लोगों ने झूठा शपथ पत्र भी दिया है, जो कि एक गंभीर अपराध है। इसके अलावा इन लोगों ने अपना विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकियां दीं और उन्हें डराया-धमकाया गया। इससे संस्था के सदस्यों में काफी आक्रोश है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संस्था के सदस्यों का कहना है कि वे न्याय के लिए लड़ाई लड़ेंगे और दोषियों को सजा दिलाएंगे। यह मामला शहर के एक प्रमुख समाजसेवी संस्था में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का गंभीर उदाहरण है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संस्था के सदस्यों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस और प्रशासन पर दबाव है।
सिंधी पंचायत अग्रवाल फार्म में फर्जी कब्जा और घोटाला: लालचंद खानवानी, मुरली टेवानी, कैसामल खानवानी, मुकेश लख्यानी और मनोज तेजवानी के खिलाफ जांच शुरू
By -
June 04, 2025
0
Tags: