झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्थानीय जोशियों की कुटिया में विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अनिल जोशी को झुंझुनू तहसील अध्यक्ष व हरि सूदन पांडे को झुंझुनू नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। विफा के जिला संगठन महामंत्री राम गोपाल महमिया ने बताया कि जोशियों की कुटिया में एडवोकेट सुशील जोशी की अध्यक्षता में तथा जिला संयोजक उमाशंकर महमिया, अमृत लाल जोशी, रामगोपाल सहल, पंडित हरिकिशन शुक्ला, पंडित मुकेश महमिया, दिनेश जोशी एवं श्यामलाल निर्मल के आतिथ्य में समारोह पूर्वक समाज के प्रबुद्धजन एव विप्र फाउंडेशन कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें अनिल जोशी एवं हरि सूदन पांडे का सर्वसहमति से साफा, दुपट्टा, माला पहना, स्वागत कर नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर विफा जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने कहा कि जोशी एवं पांडे की नियुक्ति से समाज को मजबूती मिलेगी। इनकी समाज के प्रति समर्पित भावना व जागरूकता को देखते हुए सर्वसम्मति से यह नियुक्ति दी गई है तथा निर्देश दिए गए हैं कि संगठन की नीति रीति से आगे बढ़ते हुए इसे मजबूती प्रदान करेगे। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष राकेश सहल, ओम रतन जोशी, विनोद महमिया, रतन जोशी, एडवोकेट सुशील जोशी, पुजारी शिव प्रकाश जोशी, लीलाधर पुरोहित, चंद्र प्रकाश शुक्ला, हरि किशन शुक्ला, एडवोकेट पंकज बावलिया, प्रेम जोशी, अमित पांडे, गोपी पुजारी, दिनेश जोशी, रमेश चौमाल, राम चंद्र जोशी, गोपाल पुजारी, महेश जोशी, अंकित जोशी, कुंदन जोशी, दीपक जोशी, विकास पुरोहित, उत्तम जोशी, सुनील शर्मा बीरमीवाला, अशोक पांडे, कजोड़ जोशी सहित बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित रहे ।
3/related/default