निवाई (लालचंद सैनी): सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा दीनदयाल कॉलोनी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने कहा कि मुखर्जी ने देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपना सर्वस्व समर्पण किया। वे देश के अग्रणी चिंतक, प्रखर, राष्ट्रवादी नेता थे। मुखर्जी ने देश की एकता के लिए जनसंघ की स्थापना की। डॉ.मुखर्जी जी ने "एक देश, एक विधान, एक प्रधान और एक निशान" के संकल्प को लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद परसराम कुमावत, सुरेश राजवंशी, मंडल उपाध्यक्ष किशन चौधरी, मंडल महामंत्री जयनारायण कुमावत ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष नितिन जैन छाबड़ा ने किया। कार्यक्रम में कैलाशचंद विजय, मदन लाल वर्मा, सत्यनारायण जायसवाल, वंश प्रदीप पारीक, रामविलास बलाई, लक्ष्मण खटाना, पन्नू बना, जितेन्द्र विजय, शुभम खण्डेवाल, जितेन्द्र धारवाल, जोन्टी नकवाल, संजय हलसोरा, जीतपाल गुर्जर, संजय रैगर, अविनाश पारीक, भागचन्द अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि
By -
June 23, 2025
0
Tags: