चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चिड़ावा स्थानीय श्री जमनादास अडूकिया राजकीय उच्च माध्यमिक (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय चिड़ावा में योग दिवस पर प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऋषि अशोक अडूकिया परिवार, सूरत के प्रतिनिधि गोपीराम अडूकिया ने कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले प्रीतम मोरवाल को ₹11000 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने इस अवसर पर बताया कि विद्यालय की कक्षा 5 में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले 6 विद्यार्थी, कक्षा 8 में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले 13 विद्यार्थी, कक्षा 10 में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण 16 विद्यार्थी और कक्षा 12 में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण सभी 15 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को साफा और माला पहनाकर अतिथियों द्वारा अभिनंदन किया गया। ज्ञात रहे कि गत वर्ष भी कक्षा 10 के विद्यार्थी ने राजकीय विद्यालयों में राज्य स्तर पर सातवां और जिले स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया था। कार्यक्रम में व्याख्याता नरेंद्र प्रताप सिंह वालिया, ज्योति शर्मा, उर्मिला, दीपक कुमार, नरेंद्र सिंह, सूरजभान, सुनीता कुमारी, मनोरमा जाट, सत्यवीर बराला, कुसुमलता, मेघा, कर्मवीर सिंह, बिजेश बुलानिया, प्रतिभा स्वामी, राजकौर, जितेंद्र वर्मा, महेंद्र सैनी प्रधानाचार्य एवम बड़ी संख्या में अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक विमला कुमारी द्वारा किया गया एवं पंतजलि योग पीठ की शिक्षिका सावित्री मान द्वारा विद्यार्थियों और बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों को योग दिवस पर योगाभ्यास करवाया गया।
3/related/default