चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चिड़ावा में उपखंड स्तरीय योग दिवस का आयोजन डालमिया खेल-कूद परिसर में हुआ। भारत माता के चित्र के समक्ष राजेश दहिया जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी एवं डॉ.नरेश सोनी उपखंड अधिकारी चिड़ावा ने दीप प्रज्ज्वलन करके योग महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश दहिया महामंत्री भारतीय जनता पार्टी झुंझुनूं, विशिष्ट अतिथि
डॉ.नरेश सैनी उपखंड अधिकारी चिड़ावा, विशिष्ट अतिथि सुशील शर्मा सीबीइओ चिड़ावा रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल गुप्ता जिला सह संघ चालक ने की। कार्यक्रम में सुरेश धींदवाल पुलिस उप अधीक्षक चिड़ावा, रोहित मील ईओ नगर पालिका चिड़ावा, बाबूलाल वर्मा, विद्याधर सैनी, पार्षद गंगाधर सैनी, पार्षद मदन डारा सहित बड़ी संख्या में लोगो ने उत्साह के साथ अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
रेखा शर्मा एवं डॉ.अशोक शर्मा, अरड़ावतिया ने योगासन, प्राणायाम का अभ्यास करवाया। योग कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ.अशोक शर्मा अरड़ावतिया ने किया।