पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): योग मंदिर ट्रस्ट पिलानी द्वारा पिलानी में सभी सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, शिक्षा, चिकित्सा व अन्य सार्वजनिक कार्य कर रही संस्थाओं के परस्पर सहयोग से 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रामलीला मैदान पिलानी में सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ योग मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारीगण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में योग और स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई तथा विभिन्न रोगों में किस प्रकार से आसान और प्राणायाम से लाभ होता है, यह बताया गया। योगाचार्य राजकुमार भास्कर के नेतृत्व में लगभग 500 महिला और पुरुषों ने मिलकर सामूहिक योग अभ्यास किया। महिला और पुरुष संभागियों की संख्या लगभग बराबर रही। सभी प्रतिभागियों से प्रतिदिन योग अभ्यास करने के लिए आग्रह किया गया। उल्लेखनीय है कि योग मंदिर ट्रस्ट पिलानी द्वारा योगाचार्य राजकुमार भास्कर के नेतृत्व में प्रतिदिन प्रातः 5 से 7 बजे तक 2 घंटे नियमित रूप से योग के निशुल्क सत्र संचालित किए जाते हैं। योग मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम पिलानी का संभवतः पहला कार्यक्रम था, जिसमें सभी संस्थाओं ने परस्पर सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया। सचिव दीपचंद लाखवान ने बताया कि कार्यक्रम में योग मंदिर ट्रस्ट पिलानी के केसर राम, तेजपाल सिंह, जय भगवान सांगवान, धर्मेंद्र कौशिक, नगेंद्र नौवाल, सुनील कुमार शर्मा, एडवोकेट पुनीत शर्मा, ज्योति भरतवाल, रश्मि आजाद सिंह, नीलम जाखड़, प्रेम, शशि राठौड़, अर्चना शर्मा, ललिता सैनी, मधु शेखावत, संत कुमार भास्कर, युवराज सिंह, जीतू सैनी, रामकरण सैनी, सीताराम, विजय सैन, संदीप राव, सुरेश धनखड़, धीरज, बिशन सिंह, नवीन भास्कर, सुरेश श्योराण, गायत्री परिवार के देवेंद्र सिंह और महिपाल सिंह, चौधरी हॉस्पिटल के डॉ.पवन और डॉ.सुरेश, बेडवाल हॉस्पिटल के डॉ.रमा बेडवाल और विकास, कल्पवृक्ष हॉस्पिटल के डॉ.करण बेनीवाल और डाॅ.अनीता बुडानिया, कपिल हॉस्पिटल के डॉ.कपिल और डॉ.अंशुल, बिरला हॉस्पिटल के डॉ. रमेश जाजु, महादेव सिंघी हॉस्पिटल के गोविंद सैनी, डॉ.आरपी पारीक, डॉ.आंबेडकर समता समिति के अध्यक्ष डॉ.हरि सिंह सांखला, डॉ.पवन शर्मा, रेडियोलॉजिस्ट डाॅ.सुमित्रा, श्रीजी प्राकृतिक चिकित्सालय चिड़ावा के डॉ.हरीश चौधरी, आदित्य सैनी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के मोतीलाल सैनी, अखिल भारतीय खांडल विप्र महासभा के अध्यक्ष मोहनलाल बोचिवाल और कोषाध्यक्ष ताराचंद चोटिया, हिंदू क्रांति सेना के विकास डुमोली, रामलीला समिति पिलानी के पृथ्वी सिंह बालापोता, आदर्श शिक्षा समूह के निदेशक संजीव पूनिया, सूर्या वर्ल्ड स्कूल के परमेंद्र सिंह कालीपहाड़ी, व्यापार मंडल पिलानी के नरेश मित्तल और बालकिशन मित्तल, सहायक राजस्व अधिकारी जय सिंह, एनएस अकेडमी के सुरेंद्र सिंह पहलवान, आरएफ2 अकेडमी के हेमंत और राजन, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज श्योराण, मुरली मनोहर शर्मा, हर्षवर्धन सिंह, कोच राजेंद्र सिंह पार्षद चिड़ावा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष किशन भोमिया, होशियार सिंह कुल्हरी, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र धनखड़, बीटीटीआई के निरंजन शर्मा, रवि भास्कर, विनोद सूरजगढ़, सुरेश नौवाल, अंतर सिंह, मोहर सिंह धतरवाल, संजय शर्मा पतंजलि स्टोर सहित सैकड़ो लोग ने योगाभ्यास किया। राष्ट्रगान के बाद मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम संपन्न किया गया।चिड़ावा से पधारे बाल योगी ध्रुव ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग मंदिर ट्रस्ट पिलानी द्वारा सामूहिक योगाभ्यास
By -
June 21, 2025
0
Tags: