जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों के रिक्त पदों हेतु विज्ञप्ति जारी

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): महिला एवं बाल विकास विभाग में झुंझुनू जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के 50 पदों हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है। इनमें कार्यकर्ता के 16 और सहायिका के 34 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण है। आवेदक महिला ग्रामीण क्षेत्र के केंद्र के लिए उसी राजस्व गांव की और शहरी क्षेत्र के लिए संबंधित वार्ड की निवासी होनी चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित है जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विधवा, तलाकशुदा और विशेष योग्यजन को 5 वर्ष की छूट देय है। विभाग द्वारा निर्धारित चयन मानदंड के अनुसार वरीयता सूची के आधार पर चयन किया जाएगा। आवेदन पत्र संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज के साथ उसी कार्यालय में 07 जुलाई 2025 तक जमा करवाया जा सकता है। रिक्त पदों के केंद्र अथवा विज्ञप्ति से संबंधित अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट या नजदीकी बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!