निवाई (लालचंद सैनी): 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हुआ। योग दिवस कार्यक्रम में विधायक राम सहाय वर्मा व ब्लॉक के सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान निवाई पीपलू विधायक राम सहाय वर्मा ने सभी को नशा मुक्ति व भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तय निर्वाचन की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विधायक रामसहाय वर्मा ने क्रिकेट में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर तीन छात्रों को इस अवसर पर सम्मानित किया।
योग कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अनीता खटीक, तहसीलदार नरेश गुर्जर, नायब तहसीलदार बाबूलाल जांगिड़, पीएम श्री राउमावि निवाई के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह, निवाई थाना अधिकारी रामजीलाल, सदर थाना अधिकारी हीरालाल, कृषि उपज मंडी सचिव कमल किशोर सोनी, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता केसी माली, कानूनगो विद्यालय प्रधानाचार्य कौसर, उप जिला अस्पताल प्रभारी डॉ.राजेश जैन, कोसर सुल्ताना, स्काउट गाइड सचिव विष्णुकांत शर्मा, डॉ.पीएन बैरवा, पार्षद रामबिलास बलाई, ओम प्रकाश गौतम, रवि अग्रवाल, सर्वेश द्विवेदी, महेश दरगड, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रजवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में योग शिक्षिका इंदिरा केसवानी ने योग क्रियाएं करवाई। इस मौके पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.आनंद प्रकाश, ग्राम पंचायत प्रशासक कानाराम जाट, ग्राम विकास अधिकारी विनोद परिडवाल, कनिष्ठ सहायक नंदकिशोर बैरवा, व्याख्याता सीताराम चौधरी, किशन चौधरी, रवि वर्मा, हेमराज वर्मा, प्रेम प्रकाश शर्मा, प्रियंका गुर्जर, मोहनलाल निराला, कैलाश चंद जाट, भवानी शंकर निराला आदि मौजूद थे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत खणदेवत में सरपंच सीमा बैरवा व आयुर्वेद अधिकारी रविन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योग शिविर पर दक्ष प्रशिक्षक समोदरा मीणा द्वारा लोगों को योगाभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर उप सरपंच राजेश खटाणा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनंत कुमार शर्मा, अखलेश बैरवा, एएनएम प्रतिभा मीणा, आशा सहयोगिनी नैना बारेठ, पूर्व वार्ड पंच जगदीश नायक, जाहिद खां, गोविंद स्वामी, सीताराम जाट, रमेशचंद बैरवा, गिर्राज एवं हेमराज शर्मा सहित कई वार्ड पंच एवं ग्रामीण मौजूद थे।