पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): कस्बे में पंडित गणेश नारायण मंदिर के चारो तरफ व बड़ चौक से निहाली चौक पर आमजन द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया जायेगा। पालिका ईओ प्रियंका बुडानिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि आये दिन दुकानदार व रेहड़ी चालक आपस में विवाद करते है और शहर की व्यवस्था को खराब करते है, जिसको लेकर दुकानदार व रेहड़ी चालकों को अपना अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। जिसके बाद वे अपना सामान नहीं उठाते है तो पालिका द्वारा सामान जप्त कर अतिक्रमण हटाया जायेगा।
3/related/default