जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): नागरिक विकास समिति, सेक्टर- 16, प्रताप नगर ने अपने सेक्टर की मुख्य समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु बगरू के विधायक व विकास पुरुष डाॅ.कैलाश वर्मा से मुलाकात की। कार्यक्रम में व्यस्तताओं के बावजूद विधायक वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से सुना। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त शर्मा व कोषाध्यक्ष शिवचरण शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने सीवरेज की समस्या, नाले की सफाई, नालियों के टूटे फेरो कवर बदलवाने, सडकों के खड्डे भरवाने, 1-2 साल पहले बनी सीसी सडको की मरम्मत, सेन्ट्रल पार्क की चार दीवारी, वाकिंग ट्रेक की मरम्मत, लाईट व गार्ड की व्यवस्था करवाने, सेक्टर-16 के सभी पार्को के रखरखाव, कचरे के ढेर साफ करवाने, आये दिन बढ रही चोरी व अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगवाने हेतु ज्ञापन सौंपा। विधायक वर्मा ने जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान हेतु विकास समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहें।
बगरू विधायक डाॅ.कैलाश वर्मा को समस्याओं का सौंपा ज्ञापन, विधायक ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
By -
June 20, 2025
0
Tags: