जिला साक्षरता अधिकारी ने किया अभिरुचि शिविर का निरीक्षण

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): हिंदुस्तान स्काउटस एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय झुंझुनू के द्वारा परमवीर पीरू सिंह के उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर का गुरुवार को जिला साक्षरता अधिकारी योगेंद्र सिंह ने निरक्षण किया। जिला साक्षरता अधिकारी योगेंद्र सिंह ने शिविर में विद्यार्थियों द्वारा बनायी जा रही पेंटिंग, कबाड़ से जुगाड़, कंप्यूटर ज्ञान, स्पोकन इंग्लिश एवं नृत्य की कला देखकर प्रशिक्षक एवं प्रतिभागियों की सराहना की। इस अवसर पर जिला साक्षरता अधिकारी योगेंद्र सैनी ने प्रतिभागियों के साथ मिलकर प्रतिभागियों के साथ वृक्षारोपण किया एवं सभी से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया। ABVP के इकाई अध्यक्ष वंशदीप ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण जीवन के लिए महत्वपूर्ण है और हम पर्यावरण को सरक्षित कर आने वाली पीढ़ी के लिए अनमोल उपहार दे सकते हैं। इस अवसर पर शिविर संचालक राकेश मांजू, रतनी बुडानिया, अजीत चौधरी, नीरज कुमार, एबीवीपी के वंशदीप सिंह, हर्षित सैनी, रेंजर प्रियंका साहित प्रतिभागी मौजूद थे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!