कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): रीको द्वारा नीमराना कार्यालय के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र ईपीआईपी नीमराना, नीमराना-द्वितीय, एनआईसी (एम) नीमराना एवं बहरोड में रिक्त वाणिज्यिक, आवासीय, गु्रप हाऊसिंग, स्कुल एवं हॉस्पिटल भूखण्डों का ई-नीलामी द्वारा आवंटन किया जा रहा है। जिससे इन औद्योगिक क्षेत्रों में नया निवेश आकर्षित होगा एवं रोजगार के नये अवसर सर्जित होंगें। उक्त भूखंडों के आवंटन हेतु प्रस्तावित सरल ई-नीलामी प्रक्रिया की तिथियों में संशोधन किया गया है। अब ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथि 16 जून सायं 06 बजे तक बढ़ा दी गई है। जबकि बिडिंग की अंतिम तिथि 19 जून सायं 05 बजे निर्धारित की गई है। पूर्व में ईएमडी की अंतिम तिथि 09 जून थी। रीको द्वारा यह संशोधन आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये किया गया है। इच्छुक आवेदक निर्धारित संशोधित तिथियों तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। यह ई-नीलामी प्रक्रिया पारदर्शिता एवं सरलता सुनिश्चित करने के लिये डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जा रही है। भूखण्डों के आवंटन हेतु ई-नीलामी में औद्योगिक क्षेत्र ईपीआईपी नीमराना में 03 वाणिज्यिक, 01 स्कूल, 01 हॉस्पिटल, नीमराना-द्वितीय में 01 एवं बहरोड़ में 01 वाणिज्यिक एवं एनआईसी (एम) नीमराना में 03 वाणिज्यिक, 01 गु्रप हाऊसिंग, 04 आवासीय भूखण्ड प्रस्तावित है। इच्छुक आवेदक रीको कार्यालय नीमराना मे सम्पर्क कर अधिक जानकारी ले सकते है। आवेदक रीको की वेबसाइट के माध्यम से एसएसओ लॉगिन के द्वारा आवेदन कर सकते है।
3/related/default