सायबर जागरूकता एवं सुधार अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन ने की समझाइश

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर (ब्यूरो): जिले में बढ़ती साइबर क्राइम की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा नौगावा तहसील की ग्राम पंचायत खोहड़ा करमाली मे सायबर अपराध जागरूकता एवं सुधार अभियान के तहत सायबर ठगी को रोकने के लिए ग्रामीणों से समझाइश की गई। सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण समझाइश अभियान मे उपस्थित हुए। रामगढ़ थानाधिकारी विजेंद्र सिंह एवं नौगावा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने ग्रामीणों से समझाइश करते हुए कहा कि पैसो के लालच मे आकर युवा एवं नाबालिग सायबर अपराध कर रहे है। परिवार जनों के लिए कितने शर्म की बात है कि उनके सामने उनके बच्चे जेल जा रहे है, यह अपराध ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला है। देश मे नई नई तकनीकी आ गई है कि कौन जुर्म कर रहा है तुरंत पहचान हो जाती है। सायबर अपराध के चक्कर मे युवा अपना भविष्य खराब कर रहे है। इस तरीके से कमाया गया पैसा गलत कामो मे ही लग जाता है। बच्चे बुरी लतो का शिकार होते है, जो आपके लिए ही परेशानी का सबब बनता है। पिछले साल से कानून मे नया प्रावधान आ गया है, जिसके तहत आपराधिक तरीके से या आय से अधिक सम्पति को सरकार द्वारा कुर्क किया जावेगा। युवाओं को समझाया कि सायबर अपराध छोड़कर जीवन निर्माण के लिए अच्छे क्षेत्र को चुने और अपना भविष्य बनायें। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से लगातार अलवर के रामगढ़ क्षेत्र में साइबर क्राइम की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने आमजन को साईबर अपराधों के बारे में जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!