बानसूर (रमाकान्त शर्मा): कस्बे के उप जिला अस्पताल में आधार सेवा केंद्र का शुभारंभ स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने फीता काटकर किया। विधायक शेखावत ने बताया कि बानसूर में अब चार स्थानों पर आधार सेवा उपलब्ध है। नगर पालिका, पंचायत समिति और उपखंड कार्यालय में पहले से ही यह सेवा चल रही है। जल्द ही तहसील और समाज कल्याण कार्यालय में भी आधार सेवा शुरू की जाएगी। इससे स्थानीय लोगों को आधार संबंधी कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर उप जिला अस्पताल प्रभारी डॉ.राजेश यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शशिकांत बोहरा, नगर पालिका चैयरमेन प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी सहित नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे ।
3/related/default