उदयपुरवाटी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): उदयपुरवाटी पंचायत समिति में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायतों के बाद अब इस मामले में उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है। पंचायती राज विभाग, जयपुर से आई विशेष जांच टीम ने मंगलवार को पंचायत समिति कार्यालय में दस्तावेजों की गहन छानबीन की। यह जांच विधायक भगवानाराम सैनी और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर शुरू की गई है। कार्रवाई पंचायती राज विभाग के संयुक्त शासन सचिव राम नारायण बड़गूजर के निर्देश पर की जा रही है। जांच टीम में शामिल अधीक्षण अभियंता अरविंद सक्सेना और सहायक लेखाधिकारी विवेक शर्मा ने वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक की पंचायत योजनाओं से संबंधित राज्य वित्त आयोग और 15वें वित्त आयोग के तहत बनी सीसी सड़कें, इंटरलॉकिंग सड़कों की स्वीकृति, वार्षिक कार्य योजना, जिला परिषद की स्वीकृति और ग्राम सभा प्रस्तावों की जांच की। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पंचायत समिति के अधिकारी एक ही फर्म को बार-बार ठेके दे रहे हैं। इसके अलावा सामग्री आपूर्ति और धारा 181 के अंतर्गत की गई निविदाओं की भी जांच की जा रही है। टीम इन निविदाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलें अपने साथ जयपुर ले गई है। अधीक्षण अभियंता अरविंद सक्सेना ने बताया कि दस्तावेजों की जांच जयपुर में की जाएगी। इसके बाद टीम फिर से उदयपुरवाटी दौरे पर आएगी और अगली जांच चरणों की कार्रवाई करेगी। जांच के दौरान पंचायत समिति के सहायक अभियंता राजेश कुमार, सहायक लेखा अधिकारी नागरमल सैनी, पुरुषोत्तम स्वामी और अशोक कुमार मौजूद रहे।
3/related/default