जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): नारायणा हेल्थ और कान्हा जी हेल्थ एंड केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान और आडवाणी चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित समर कैंप का समापन हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार योगेश शर्मा का सम्मान किया गया। महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम, विधाश्रम स्कूल में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री राजीव अरोड़ा उपस्थित रहे। 15 मई से शुरू हुए इस समर कैंप में कई स्कूलों के विद्यार्थियों को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज से जोड़ा गया। उन्हें मेहंदी, डांस, इंग्लिश स्पीकिंग तथा कला क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया गया। आयोजन में आडवाणी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हितेश आडवाणी और घनश्याम मुलानी ने प्रमुख भूमिका निभाई। अरोड़ा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने करियर निर्माण में पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज का महत्व समझाया।
3/related/default