जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): सदभावना परिवार फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए जा रहे "राजस्थान घूमर क्वीन सीजन-5" के ऑडिशन जयपुर में आयोजित हो रहे हैं। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में राजस्थान के सभी ज़िलों से आईं प्रतिभागी भाग ले रही हैं। ऑडिशन का आयोजन होटल लक्ष्मी निवास, विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास किया गया है। कार्यक्रम में बतौर जज शामिल हैं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर कोरियोग्राफर रोहित शर्मा, राजस्थान घूमर क्वीन 2022 सीमा सेठी, प्रतिमा भारद्वाज, ग्लोबल इंडिया की मिस रितु शर्मा, आरती माथुर और मोना वर्मा। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विशेष अतिथि के रूप में मौजूद हैं:
नंद किशोर भिंडा, वेद प्रकाश भिन्ङा, नरेंद्र उपाध्याय, शेख शहनाज़, बसंत जैन, धर्मेंद्र शर्मा, राजेश कुमार मीणा, सोनू अग्रवाल, पूजा शर्मा, प्रियंका गोयल, RJ राहुल चौहान, एंकर करन और अभिनेता तन्मय, एंकर अभिषेक। सदभावना परिवार के अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें राजस्थान के विभिन्न ज़िलों से बालिकाएं और महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। अब तक अलवर, जोधपुर, कोटा, गंगापुर, सीकर और अजमेर सहित कई ज़िलों में ऑडिशन पूर्ण हो चुके हैं। जयपुर में यह अंतिम ऑडिशन है। इस प्रतियोगिता का फिनाले 29 जून को आयोजित किया जाएगा, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा और राजस्थान की नई घूमर क्वीन का ताज पहनाया जाएगा।