जयपुर (अजय सिंह चिंटू): जयपुर में आयोजित इंडिया’स लिटिल फैशन हंटर्स (ILFH) चैप्टर‑12 फैशन शो में चार वर्षीय चाइल्ड आर्टिस्ट शनाया शर्मा ने शो की भव्य शुरुआत करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। जयपुर के प्रतिष्ठित कार्यक्रम निदेशक अनूप चौधरी के मार्गदर्शन में सम्पन्न इस इवेंट में देशभर की प्रतिभाएं सम्मिलित हुई। शनाया शर्मा ILFH के पहले ही अध्याय से सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। चार वर्ष की उम्र से उन्होंने एक्टिंग, मॉडलिंग, टीवी सीरियल, फिल्मों, विज्ञापनों और प्रिंट शूट्स में अपनी कलाप्रतीभा का परिचय दिया है। फेस्चुअल ब्रांड ‘डेविल एंड एंजल’ के लिए रैंप वॉक करने के साथ ही, वह ‘बेटी फाउंडेशन’ की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उनके समर्पण और उत्कृष्ट योगदान के लिए कार्यक्रम में उन्हें विशेष सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में फैशन क्षेत्र की कई नामचीन हस्तियां, डिजाइनर और मीडिया सदस्य उपस्थित थे। ILFH चैप्टर‑12 ने बच्चों के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जहां उन्होंने आत्मविश्वास और कौशल के साथ रैंप पर परफॉर्म किया। जयपुर का यह आयोजन
इंडियाज बिगेस्ट किड्स फैशन शॉ कहलाता है।
*शनाया शर्मा की प्रमुख उपलब्धियाँ*
* फ़ैशन वर्ल्ड में शुरुआत: ILFH के पहले अध्याय से लेकर अब तक शनाया ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
* मंच कला में निपुण: टीवी, फ़िल्म, एड व प्रिंट मीडिया में डेब्यू से पहले ही अच्छी-खासी कलाकारी।
* सामाजिक प्रेरक: ‘बेटी फाउंडेशन’ की ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम।
* सम्मानित प्रतिभा: ILFH चैप्टर‑12 में शो ओपनर और विशेष सम्मानित।