बिहार: प्रदेश के समस्तीपुर की बेटी और भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर चेतना झाम्ब ने सोमवार को अपनी नई फिल्म "अनमोल घड़ी" की शूटिंग की शुरुआत समस्तीपुर के मोहनपुर स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में की। इस फिल्म का निर्माण स्कमखी एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। चेतना झाम्ब ने बताया कि यह फिल्म स्कूली बच्चों की जिंदगी और उनके संघर्षों पर आधारित है, जो आज के युवाओं को प्रेरणा देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म प्लस टू के छात्रों की कहानी पर आधारित है और इसकी प्रस्तुति बॉलीवुड की तर्ज पर की जा रही है। फिल्म की शूटिंग के पहले दिन विद्यालय में उत्साह का माहौल रहा। स्थानीय बच्चों और शिक्षकों में भी इस मौके पर खासा उत्साह देखा गया। जन्मभूमि से जुड़ी चेतना मूल रूप से समस्तीपुर की पंजाबी कॉलोनी की रहने वाली हैं और यह उनकी पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग वह अपनी जन्मभूमि में कर रही हैं। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर से शुरूआत करना उनके लिए गर्व की बात है। फिल्म "अनमोल घड़ी" के माध्यम से चेतना ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि आज की पीढ़ी अगर सही दिशा में प्रेरित हो तो वह समाज में बड़ा बदलाव ला सकती है। वहीँ उन्होंने बताया की भोजपुरी फिल्मों मे अश्लीलता फ़िल्म को दिशा से भटकाने का काम करती है। अगर स्क्रिप्ट अच्छी हो तो फिल्मों मे अश्लीलता डालने की कोई आवश्यकता नहीं है।
फ़िल्म अनमोल घड़ी की शूटिंग समस्तीपुर में शुरू, चेतना बना रही हैं स्कूली बच्चों पर आधारित फिल्म
By -
June 18, 20251 minute read
0
Tags: