श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): शराबबंदी के लिए न्यायालय के आदेशों के बावजूद प्रशासन द्वारा अभी तक वोटिंग की तिथि घोषित नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। धीरदेसर चोटियान गाँव में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 288वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है। उपखंड श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम धिरदेसर चोटिया मे निरन्तर चल रहे धरना स्थल पर अहमदाबाद हवाई दुर्घटना में मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। धरना स्थल पर गाँव के युवा, बुजुर्ग एवं बच्चे लम्बे समय से शांति पूर्वक शराब बन्दी की मांग को लेकर इस भयंकर गर्मी में संघर्षरत है। न्यायालय द्वारा वोटिंग करवाने के आदेश के बावजूद प्रशासन द्वारा वोटिंग की दिनांक अभी तक घोषित नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। सामाजिक कार्यकर्ता किशन चोटिया ने बताया कि ग्रामीण इस लू भरी हवाओ, आंधी, तूफान, बरसात के मौसम का सामना करते हुए खुले टेन्ट के नीचे बैठे है। ग्रामीणों की कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। आमजन के सामने बड़ा प्रश्न खड़ा हो रहा है कि न्यायालय के आदेशों के बावजूद सरकार एवं प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहे है। गांव में शराब की भयंकर त्रासदी झेल चुके ग्रामीण कड़कड़ाती सर्दी से लेकर अब तक खुले मैदान में डटे हुए वोटिंग की तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे है। शराब के कारण यहां अनेकों वारदात हो चुकी है। एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने चेतावनी दी है कि प्रशासन द्वारा न्यायालय के आदेशों की अवमानना की गई तो आबकारी कमिश्नर को कंटेपट ऑफ कोर्ट का सामना करना पड़ेगा। धरने पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, केशराराम, मदन, कानाराम, भंवरलाल, रामचन्द्र, रामरतन, रामकुमार, ओमप्रकाश, मुकेश, जगदीश, रामकिशन, शंकर, तेजपाल, नवदीप, बलबीर चोटिया, तुलछाराम सांसी, किशन चोटिया उपस्थित रहे। समय-समय पर बच्चो व महिलाओं ने भी धरने पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।उपस्थित सभी का जय घोष था कि शराब का ठेका शीघ्र बंद किया जाये।
शराब ठेके के विरुद्ध धरना अनवरत 288वें दिन जारी: न्यायालय के आदेशों की अवहेलना जारी
By -
June 15, 2025
0
Tags: