झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था एवं लायंस क्लब झुंझुनू के संयुक्त तत्वाधान में श्रीमती गिन्नी देवी राधा वल्लभ खेतान ट्रस्ट के सौजन्य से तुलसी लगे ग़मलों का वितरण किया जाएगा। श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी एवं कार्यक्रम संयोजक डाक्टर डी.एन.तुलस्यान व खेतान ट्रस्ट के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई ने बताया कि तुलसी लगे गमलों का वितरण 21 जून 2025 से चुणा का चौक राणी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस से प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा शहर के विभिन्न भागों एवं अलग अलग एरिया में तुलसी लगे गमलों का वितरण भी किया जाना सुनिश्चित किया गया। हर घर में तुलसी का वासा, रहे सदा नर हरि के पासा। इसी भावना को आत्म सात करते हुए तुलसी लगे गमलों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। कहते है कि तुलसी अपने घर में अवश्य लगानी चाहिये जिससे घर में हमेशा सुख शांति और भगवान श्री हरि का वास रहे।
तुलसी लगे ग़मलों का वितरण श्रीमती गिन्नी देवी राधा वल्लभ खेतान ट्रस्ट के सौजन्य से 21 जून से
By -
June 19, 2025
0
Tags: