नवनियुक्त प्रधान संता देवी का भव्य स्वागत

AYUSH ANTIMA
By -
0
*न


कोटकासिम/खैरथल-तिजारा (जयवीर सिंह): कोटकासिम क्षेत्र की नवनियुक्त प्रधान संता देवी का मंगलवार को कस्बे में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री मुकेश सैनी तथा बड़ी संख्या में कस्बेवासियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा, “पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव जैसे विकास पुरुष विरले होते हैं। राजनीति में सभी को साथ लेकर चलना चाहिए और जनकल्याण को सर्वोपरि रखना चाहिए।”
प्रधान संता देवी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह सभी के सहयोग से क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने कहा, “हर तरफ़ विकास होगा, जनकल्याण के कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।” साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी ने कहा कि राजनीति में अच्छे, ईमानदार और सेवा भाव रखने वाले लोगों की आवश्यकता है। उन्होंने संता देवी को शुभकामनाएं देते हुए जनहित में सकारात्मक कार्यों की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम में पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक व आध्यात्मिक मार्गदर्शक गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, सत्संग सचिव पवन उर्फ गोली प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन योगी, कांता देवी, ओम प्रकाश सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं कस्बेवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!