झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): इस भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या से आमजन जूझ रहा है। इसको लेकर श्री श्याम सेवा समिति पिलानी ने भामाशाहों के सहयोग से लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था कर रखी है, जो अनवरत जारी है। इसी संदर्भ में
झुंझुनू निवासी सूरत प्रवासी मनीष पवन बंका द्वारा श्री श्याम मंदिर पिलानी को एक महीने के लिए प्रति दिवस एक टैंकर कुल 30 टैंकर पानी के लिए आर्थिक सहयोग डॉ.डीएन तुलस्यान ट्रस्टी श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था झुंझुनू के माध्यम से दिया गया। श्री श्याम सेवा समिति पिलानी के व्यवस्थापक अरूण भौमिया बिल्लू ने इस आर्थिक सहयोग के लिए मनीष पवन बंका व डाक्टर डीएन तुलस्यान का आभार व्यक्त किया ।