निवाई (लालचंद सैनी): 80 फीट रोड पर हो रहे अतिक्रमण को गुरूवार की शाम को नगर पालिका प्रशासन व पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में अधिशाषी अधिकारी मनोहरbलाल जाट के नेतृत्व में तीन जेसीबी मशीनों से हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमियों द्वारा विरोध करने पर समझा बुझाकर अतिक्रमण हटाया। अधिशाषी अधिकारी मनोहर लाल जाट ने बताया कि 80 फीट रोड पर कुछ लोगों ने चार दीवारी व पक्का निर्माण करके अतिक्रमण कर रखा था। जिसकी कॉलोनीवासियों व लोगों द्वारा नगर पालिका कार्यालय में शिकायत की गई। गुरूवार की शाम को तीन जेसीबी मशीनों सहित 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की सहायता से पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में नगर पालिका के अक्रिमण दस्ते द्वारा अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। अतिक्रमियों द्वारा विरोध करने पर समझा बुझाकर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन को हल्का बल प्रयोग करना पडा। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर सैकडों तमाशबीन लोगों की भीड जमा हो गई, जिसको पुलिस प्रशासन द्वारा खदेडा गया। इस अवसर पर नगर पालिका के सहायक अभियंता चन्द्रप्रकाश मीणा, सहायक अभियंता चन्द्रप्रकाश चौधरी, कनिष्ट अभिंयंता राजप्रताप सिंह राणावत, कनिष्ट अभियंता पप्पूलाल मीणा, स्वास्थ्य निरीक्षक गजेन्द्र सिंह राजावत, सहायक निरीक्षक मनीष गौर, स्वास्थ्य निरीक्षक बाबूलाल पंडा, फायर प्रभारी हनुमान गुर्जर, वरिष्ट सहायक हरीश मीणा, पवन कुमार वर्मा, अनिशा मीणा, फायरमैन दिलखुश मीणा, देवनारायण गुर्जर, बुद्धि प्रकाश शर्मा, अजय यादव, विनोद चावरियां, रामबाबू नकवाल व लालचन्द नकवाल सहित कई पालिका के कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।
3/related/default