निवाई (लालचंद सैनी): सहस्त्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी में आर्यिका ज्ञानश्री माताजी एवं ज्ञायक माताजी के सान्निध्य में एवं प.विमल बनेठा की मौजूदगी में शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप व मोक्ष कल्याण मनाया गया। विज्ञातीर्थ अध्यक्ष सुनिल भाणजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने शांतिनाथ भगवान का अभिषेक व शांतिधारा करके निर्वाण लाडू चढाया और विधान की पूजा-अर्चना की। महेन्द्र कुमार, नितिन कुमार, विपिन कुमार गर्ग देवी नगर वालों एवं अशोक कुमार, मंजू, राहुल व नीलू कासलीवाल फागी वालों ने शांतिधारा की। भागचंद बाकलीवाल, पदमचंद, प्रेमचंद, राहुल बडज़ात्या, पदमचंद पाटनी ने निर्वाण लाडू चढाया।
सहस्त्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी में मनाया शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप व मोक्ष कल्याण
By -
May 26, 2025
0
Tags: