झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्वर्गीय सत्यनारायण रुंगटा की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र "ललित रुंगटा ग्रुप नासिक" के सौजन्य से 18 मई को प्रातः 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक विशाल निःशुल्क बहुउद्देशीय एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन आरोग्य अस्पताल होली चौक मंड्रेला में किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने के लिए सर्व समाज के प्रबुद्धजनों की मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग में शिविर के समस्त कार्यों की अलग-अलग कमेटियां बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई, मंड्रेला के आसपास 50 से 60 गांवों में प्रचार प्रसार कर रोगियों को घर घर जाकर शिविर की जानकारी दी जाएगी। अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर जालान ने बताया कि प्रदेश के कोने-कोने से सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ 13 डॉक्टर्स बीमारियों की जांच करेंगे, इलाज और उपचार डॉक्टर के परामर्श अनुसार दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। विभिन्न विभागों के सुप्रसिद्ध डॉक्टर्स नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण व घूटना रोग विशेषज्ञ, यूरोलॉजिस्ट पेशाब की बीमारियों के विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट नसों की बीमारियों के विशेषज्ञ, गायनो महिला रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, दमा, स्वास व अस्थमा रोग विशेषज्ञ, क्षय, टीबी रोग विशेषज्ञ, सीनियर फिजिशियन व अन्य डॉक्टर्स भी अपनी सेवाएं देंगे। जिनमें प्रमुख संस्थानों में कार्यरत विशेषज्ञ सीनियर्स डॉक्टर भी शामिल हैं। मीटिंग में श्याम सुंदर जालान, रमेश कुमार तुलसियान, पंकज कुमार रूंगटा, सुरेंद्र कुमार लाठ, सुशील कुमार रूंगटा, गौरव मित्तल, महेंद्र कुमार रूंगटा, डॉक्टर विधान टी रावल, भगवती प्रसाद तुलसियान, डॉ.बीके शर्मा, महेश कुमार लाठ एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक व अग्रवाल समाज के प्रबुद्धजन काफी संख्या में मौजूद रहे ।
3/related/default