कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती ग्राम भालोजी में श्री पहाड़ी वाले पीर बाबा का मेला व भंडारा बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई। संचालन एड.सीताराम गुर्जर ने किया। इस दौरान कृष्ण सरपंच, डॉ.महेंद्र चंदेला, गोकुल मैनेजर, महेंद्र छेपट, भवानी यादव, सिंगाराम आर्य, मेहरसिंह सरपंच, सत्यवीर सरपंच, सुल्तान, कृष्ण जाट समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
3/related/default