जयपुर: डिग्गी मालपुरा मेगा हाईवे स्थित बालावाला गांव में सोमवार को तत्कालीन वीर हनुमान मदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर मेले का आयोजन किया जाएगा। इससे पुर्व गुरूवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा के सानिध्य में पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम व्यवस्थापक सीताराम जांगिड़ ने बताया कि ज्येष्ठ कृष्णा तिथी सोमवार को विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के अवसर पर भगवान हनुमान का दुगधाभिषेक व पंचामृत स्नान करवाकर आकर्षक व मनमोहक झांकी सजायी जाएगी एवं रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संधया का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर छोटीलाल जोशी, हरिनारायण टेलर, लालाराम पंडित, हनुमान चेला, गोपाल पचाला, उमा शंकर खोज, रमेश शर्मा, मुकेश सैनी आदि मोजुद थे।
3/related/default