निवाई (लालचंद सैनी): शहर के कायस्थ मोहल्ला स्थित श्री हरि कृष्ण चंद्रराय नया मंदिर में भी भगवान श्री नृसिंह व भगवान वराह प्राकट्योत्सव का प्रभात फेरी के साथ शुभारंभ हो गया है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर शनिवार को सुंदरकांड पाठ हुए। मंदिर महंत विष्णु शर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद प्रभात वेला में भगवान श्री नृसिंहजी का श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई। दोपहर 12 बजे आरती की गई। शाम को 7:15 बजे भगवानद नृसिंह जी का तेज गर्जना के साथ प्राकट्य हुआ। इस दौरान इस दृश्य को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। भगवान नृसिंह के साथ-साथ करीब दर्जन भर सजीव झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने बताया कि सोमवार, 12 मई को सुबह 8 बजे भगवान श्री वराह प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा।
3/related/default